हेयर फॉल और फ्रिजी बालों से छुटकारा पाने के लिए शैंपू में मिलाएं ये 3 चीजें, मिलेगा फायदा
बदलते मौसम में स्किन और बालों से जुड़ी समस्याएं बढ़ जाती हैं, ऐसे में हेयर फॉल और फ्रिजी बालों से लोग सबसे ज्यादा परेशान रहते हैं। धूल-मिट्टी, प्रदूषण, खराब लाइफस्टाइल और हेयर स्टाइलिंग के लिए हीटिंग टूल्स का ज्यादा इस्तेमाल करने से हेयर फॉल बढ़ जाता है और बाल फ्रिजी नजर आने लगते हैं। इसके अलावा बालों को स्टाइल करने के लिए कई ऐसे प्रोडक्ट्स भी आते हैं, जिनमें हानिकारक केमिकल्स मौजूद होते हैं, जो बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
हेयर फॉल और फ्रिजी बालों से छुटकारा पाने के लिए शैंपू में मिलाएं ये 3 चीजें
1. शैंपू के साथ मिलाएं नारियल तेल
बालों को हेल्दी बनाने के लिए सबसे पहले आपको हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल कम कर देना चाहिए। इसके अलावा बाल धोते समय शैंपू के साथ नारियल का तेल मिलाकर बालों को धोएं। 2 चम्मच शैंपू में आधा चम्मच नारियल का तेल मिलाया जा सकता है। नारियल तेल को शैंपू के साथ मिलाना एक नेचुरल उपाय है जो फ्रिजी बालों को सही करने में मदद कर सकता है। नारियल तेल शैंपू में मिलाने से बालों की नमी बनी रहती है और सूर्य की किरणों से होने वाला नुकसान भी कम होता है। शैंपू के साथ नारियल तेल बालों को मुलायम और शाइनी बनाता है और हेयर फॉल भी कम होता है।
2. शैंपू के साथ मिलाएं नींबू का रस
हेयर फॉल की एक बड़ी वजह डैंड्रफ है, जिसके कारण बालों का झड़ना कई गुना बढ़ जाता है। ऐसे में शैंपू के साथ नींबू का रस मिलाकर बाल धोने से आपको फायदा मिल सकता है। नींबू के रस में मौजूद एंटीफंगल गुण डैंड्रफ को कम करने में मदद कर सकते हैं। नींबू और शैंपू का मिक्स स्कैल्प के इंफेक्शन को ठीक करके स्कैल्प को हेल्दी और डैंड्रफ-फ्री बनाता है। नींबू का रस फ्रिजी बालों को ठीक करता है और उन्हें मुलायम और शाइनी बनाता है। नींबू का रस खुजली और इंफेक्शन को कम करने में मदद कर सकता है, इससे स्कैल्प से जुड़ी समस्याएं कम हो सकती हैं।
3. शैंपू के साथ मिलाएं विटामिन
हेयर फॉल और फ्रिजी बालों की समस्या से बचने के लिए आप शैंपू के साथ विटामिन E का कैप्सूल मिलाकर भी बाल धो सकते हैं, इससे लाभ मिल सकता है। विटामिन E स्किन और बालों की हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद होता है। विटामिन E बालों के लिए जरूरी पोषक तत्वों में से एक है, जो बालों के की ड्राईनेस को कम कर सकता है। शैंपू के साथ विटामिन E स्कैल्प के इंफेक्शन को कम कर सकता है, जिससे बालों के झड़ने की समस्या कम हो सकती है।
Leave A Comment