सफेद बालों को काला करने के लिए इन 4 तरीकों से इस्तेमाल करें ब्लैक टी
काले और घने बाल हर किसी को पसंद होते हैं? लेकिन खराब खानपान और देखभाल न करने से बालों का नेचुरल कलर उड़ जाता है। इसके कारण बाल सफेद होने लगते हैं। अगर आपके शरीर में पोषक तत्वों की कमी है, तो इस कारण भी आपके बाल होने लगेंगे। इसके अलावा, गलत हेयर केयर प्रोडक्ट्स या ज्यादा केमिकल वाले प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने से भी बाल सफेद होते हैं। इस समस्या को कंट्रोल रखने के लिए पोषण और देखभाल दोनों पर ध्यान देना जरूरी है। बालों को नैचुरली काला करने के लिए ब्लैक टी भी फायदेमंद होती है। इसे आप कई तरीकों से बालों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। आइये इस लेख में जानें बालों को काला करने के लिए ब्लैक टी कैसे इस्तेमाल करें।
ब्लैक टी से बनाएं स्प्रे-
ब्लैक टी इस्तेमाल करने का सबसे आसान तरीका इसका स्प्रे तैयार करना है। इसके लिए आपको एक बर्तन में ब्लैक टी को अच्छे से उबाल लेना है। ठंडा होने के बाद इसे स्प्रे बोतल में भरकर रख लें। अब बालों को चार हिस्सों में बांटे और स्कैल्प में स्प्रे करें। इसकी थोड़ी-थोड़ी मात्रा लेकर बालों पर स्प्रे करें और अच्छे से मसाज करें। करीब 2 घंटे बाद सादे पानी से बाल धोएं और फर्क महसूस करें।
ब्लैक टी और कॉफी
ब्लैक टी और कॉफी बालों के लिए बेहतरीन कॉम्बिनेशन हैं। इनमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट बालों को हेल्दी रखने में मदद करते हैं। इन दोनों को एक साथ इस्तेमाल करने से बालों में नेचुरल कलर बना रहता है। ब्लैक टी और कॉफी दोनों ही बालों को काला करने में मदद करते हैं। इस्तेमाल के लिए दोनों को बराबर मात्रा में पानी में उबालकर रख लें। इस पानी से बालों को धोएं और फर्क देखें।
ब्लैक टी और मेहंदी
आप बालों के लिए मेहंदी बनाने के लिए भी ब्लैक टी इस्तेमाल कर सकते हैं। मेहंदी घोलने के लिए आप ब्लैक टी इस्तेमाल कर सकते हैं। पेस्ट बनाने के लिए आधा कप हिना में 2 चम्मच आंवला का पाउडर मिलाएं। सामग्री को मिलाने के लिए ब्लैक टी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस पेस्ट को बालों पर लगाकर दो घंटे तक रहने दें। सूखने के बाद सादे पानी से बालों को धो लें। अगले दिन माइल्ड शैंपू से बालों को वॉश कर लें।
ब्लैक टी और रोजमेरी टी
बालों के लिए रोजमेरी टी भी बेहद फायदेमंद मानी जाती है। इन दोनों को आप एक साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। रोजमेरी टी बालों की हेल्दी ग्रोथ में मदद करती है। इसके इस्तेमाल से बालों में मजबूती भी बनी रहती है। वहीं ब्लैक टी इस्तेमाल करने से बालों में नेचुरल कलर बना रहता है।
अगर आपको स्कैल्प से जुड़ी कोई समस्या है, तो आपको पैच टेस्ट के बाद ही इनका इस्तेमाल करना चाहिए।
Leave A Comment