घर बैठे बिना केमिकल पाएं पतले बालों से छुटकारा, हफ्ते में 1 बार जरूर लगाएं ये हेयर पैक
अगर आप भी पतले बालों की समस्या से जूझ रहे हैं और प्राकृतिक तरीके से घने और मजबूत बाल पाना चाहते हैं, तो घरेलू हेयर पैक्स का इस्तेमाल सबसे अच्छा विकल्प है। ये हेयर पैक्स बालों को जड़ों से पोषण देकर उनकी ग्रोथ को बढ़ाते हैं और बिना किसी साइड इफेक्ट्स के बालों को मजबूत बनाते हैं। हफ्ते में कम से कम एक बार इन हेयर पैक्स को लगाने से आपके बाल मजबूत, घने और शाइनी बन सकते हैं। तो चलिए जानते हैं ऐसे 5 असरदार हेयर पैक्स के बारे में, जो आपके बालों को प्राकृतिक रूप से घना बनाने में मदद करेंगे और पतले बालों की समस्या को दूर करेंगे।
1. मेथी और दही हेयर पैक
मेथी में प्रोटीन और निकोटिनिक एसिड या विटामिन-बी3 होता है, जो बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है और पतले बालों को घना बनाने में मदद करता है।
कैसे बनाएं और लगाएं?:
2 बड़े चम्मच मेथी के दाने रातभर पानी में भिगोकर सुबह पीस लें।
इसमें 3 बड़े चम्मच दही मिलाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें।
इस पेस्ट को स्कैल्प और बालों पर लगाएं और 40 मिनट बाद धो लें।
2. अंडा और एलोवेरा हेयर पैक
अंडे से बने हेयर पैक में मौजूद प्रोटीन और बायोटिन पतले बालों को मजबूत और घना बनाने में मदद करता है। एलोवेरा बालों को मॉइश्चराइज करता है और स्कैल्प हेल्दी रखता है।
कैसे बनाएं और लगाएं?:
1 अंडे का सफेद भाग लें और उसमें 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं।
इसे अच्छे से मिक्स करें और स्कैल्प पर लगाएं।
30-40 मिनट बाद हल्के शैंपू से धो लें।
3. आंवला, रीठा और शिकाकाई हेयर पैक- Amla, Reetha and Shikakai Hair Pack
ये तीनों जड़ी-बूटियां बालों की जड़ों को मजबूत बनाकर पतले बालों की समस्या को दूर करती हैं।
कैसे बनाएं और लगाएं?:
1-1 चम्मच आंवला, रीठा और शिकाकाई पाउडर को पानी में मिलाकर पेस्ट बना लें।
इस मिश्रण को स्कैल्प और बालों पर लगाएं और 45 मिनट के बाद धो लें।
4. केले और नारियल तेल का हेयर पैक- Banana and Coconot Hair Pack
केला बालों को हाइड्रेट करता है, जबकि नारियल तेल स्कैल्प को पोषण देता है और बालों को घना बनाता है।
कैसे बनाएं और लगाएं?:
1 पका हुआ केला लें और उसे अच्छे से मैश करें।
इसमें 2 बड़े चम्मच नारियल तेल मिलाकर पेस्ट बना लें।
इसे बालों पर लगाएं और 30 मिनट बाद धो लें।
5. प्याज और शहद का हेयर पैक लगाएं
प्याज का रस बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है और नए बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है। शहद बालों को नरम और चमकदार बनाता है।
कैसे बनाएं और लगाएं?:
2 बड़े चम्मच प्याज का रस निकालें और उसमें 1 बड़ा चम्मच शहद मिलाएं।
इस मिश्रण को स्कैल्प पर लगाएं और 30 मिनट बाद धो लें।
अगर आप पतले और कमजोर बालों से परेशान हैं, तो हफ्ते में एक बार इन नेचुरल हेयर पैक्स का इस्तेमाल जरूर करें। ये बिना किसी केमिकल के आपके बालों को पोषण देंगे, उनकी मजबूती बढ़ाएंगे और नए बाल उगाने में मदद करेंगे।
Leave A Comment