होली खेलने से पहले इस तरह करें हेयर केयर, बालों पर नहीं चिपकेगा रंग
14 मार्च को पूरे देश में धूम-धाम से होली खेली जाएगी। इस दिन लोग खूब मौज-मस्ती और एंज्वॉय करते हैं। होली के दिन घरों में तरह-तरह के पकवान बनते हैं। होली है-रंगों का त्योहार। इस दिन लोग रंगों से होली खेलना पसंद करते हैं। लेकिन, होली के रंग या कलर सेहत या त्वचा को ही नहीं, बालों को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए होली खेलने से पहले प्रॉपर स्किन और हेयर केयर करना जरूरी होता है। हम सभी को लगता है कि होली खेलने से सिर्फ त्वचा खराब होती है। लेकिन, होली के रंग बालों को भी डैमेज, ड्राई और बेजान बना देते हैं। इसलिए होली खेलने से पहले अपने बालों की देखभाल अच्छी तरह से करें। अगर आप बालों की सही देखभाल करेंगे, तो इससे बाल डैमेज नहीं होंगे। आइए, जानते हैं होली खेलने से पहले बालों की देखभाल कैसे करें
होली खेलने से पहले बालों की देखभाल कैसे करें?
1. बालों पर अच्छी तरह से तेल लगाएं
होली खेलने से पहले बालों को मॉइश्चराइज करना बेहद जरूरी होता है। इसलिए आपको अपने बालों पर तेल जरूर लगाना चाहिए। होली के रंगों से बालों को सुरक्षित रखने के लिए तेल लगाना बेहद जरूरी होता है। आप होली खेलने से 1-2 घंटे पहले बालों पर अच्छी तरह से तेल लगा लें। इससे बाल डैमेज नहीं होते हैं। साथ ही, बालों से रंग आसानी से निकल जाता है। आप नारियल तेल या ऑलिव ऑयल लगा सकते हैं।
2. बालों पर एलोवेरा जेल लगाएं
होली खेलने से पहले आपको बालों पर एलोवेरा लगाना चाहिए। एलोवेरा में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो बालों को होली के रंगों से सुरक्षित रखते हैं। एलोवेरा बालों में नमी भी बनाए रखता है। इसके लिए आप बालों और स्कैल्प पर एलोवेरा जेल अच्छी तरह से लगाएं। 20-25 मिनट बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें।
3. हेयर सीरम लगाएं
होली खेलने से पहले आपको हेयर सीरम भी जरूर लगाना चाहिए। खासकर, अगर आपके बाल ड्राई और बेजान हैं, तो बालों पर सीरम जरूर अप्लाई करें। हेयर सीरम, बालों पर एक प्रोटेक्टिव लेयर बना देता है। इससे बाल सुरक्षित रहते हैं। हेयर सीरम, बालों को होली के रंगों में मौजूद केमिकल से सुरक्षित रखता है। आप होली खेलने से आधे घंटे पहले बालों पर हेयर सीरम अप्लाई करें। फिर आप बेझिझक होली के रंग खेल सकते हैं। इससे बालों को कोई नुकसान नहीं होगा।
4. बालों पर कैप लगाकर रखें
होली खेलने के दौरान आपको बालों को कैप से कवर करके रखना चाहिए। इससे होली का रंग सीधे बालों तक नहीं पहुंचता है। इससे बालों को नुकसान नहीं होता है और बाल होली के रंगों से सुरक्षित रहते हैं। आप बालों का जूड़ा बना लें। होली खेलने के दौरान बालों को भूलकर भी खुला न छोड़ें। इससे बाल काफी डैमेज हो सकते हैं।
Leave A Comment