स्किन व्हाइटनिंग के लिए लगाएं कॉफी, हल्दी और दही से बना ये खास फेस मास्क
अगर आप त्वचा की देखभाल नहीं कर पाते, तो इसके कारण आपको डार्क स्पॉट्स और डल स्किन की समस्या हो सकती है। ऐसे में काम आते हैं दादी-नानी बरसों पुराने घरेलू नुस्खे, जिन्हें बनाना और इस्तेमाल करना दोनों ही आसान होता है। इस समस्या में कॉफी, हल्दी और दही का फेस मास्क भी फायदेमंद हो सकता है।
कॉफी, हल्दी और दही का फेस मास्क कैसे बनाएं
फेस मास्क बनाने के लिए बाउल में 1 चम्मच कॉफी पाउडर लीजिए। इसमें 2 चम्मच दही और 1 चम्मच हल्दी भी मिलाएं। पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद सादे पानी से चेहरा धोएं। बेहतर रिजल्ट के लिए इस फेस मास्क को आप सप्ताह में 2 से 3 बार लगा सकते हैं।
स्किन व्हाइटनिंग के लिए कॉफी, हल्दी और दही फेस मास्क के फायदे
स्किन व्हाइटनिंग के लिए कॉफी और हल्दी से बना यह फेस मास्क बहुत फायदेमंद है। दही त्वचा के लिए नेचुरल फाउंडेशन की तरह काम करता है। इसमें लैक्टिक एसिड होता है जो स्किन क्लींजिंग में मदद करता है। हल्दी में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण एक्ने और इंफ्लेमेशन कम करते हैं। इसे इस्तेमाल करने से स्किन में डार्क स्पॉट्स और डलनेस कम होती है। कॉफी में एक्सफोलिएटिंग गुण होते हैं, जो त्वचा की गहराई से सफाई करते हैं। इससे त्वचा में प्राकृतिक निखार आता है।
कॉफी, हल्दी और दही फेस मास्क के अन्य फायदे
-कॉफी स्किन को एक्सफोलिएट करेगी। इससे स्किन पोर्स खुलेंगे और त्वचा की गहराई से सफाई होगा। इससे एक्ने और पिंपल्स का खतरा भी कम होगा।
-इस फेस मास्क में दही इस्तेमाल किया गया है। इसलिए इसे इस्तेमाल करने से स्किन सॉफ्ट और स्मूद भी रहेगी। पहले इस्तेमाल के बाद ही आपको स्किन फ्रेश महसूस होने लगेगी।
-यह फेस मास्क स्किन को ग्लोइंग और हेल्दी रखने में मदद करेगा। इससे स्किन में कोलेजन बूस्ट होगा और स्किन हेल्थ इंप्रूव होगी।
-हल्दी और दही का कॉम्बिनेशन स्किन प्रॉब्लम्स का खतरा कम करने में भी मदद करेंगे।
इस तरह से आप प्राकृतिक चीजों से फेस मास्क बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन अगर आपकी सेंसिटिव स्किन है या आप पहली बार इसे इस्तेमाल कर रहे हैं, तो एक्सपर्ट की सलाह पर ही इसे इस्तेमाल करें। लेख में दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो इसे शेयर करना न भूलें।
Leave A Comment