सुबह-सुबह इन 5 कामों को करने से मिलते हैं शुभ परिणाम, इन्हें रोजाना करने की आदत डालें
गरुड़ पुराण एक ऐसा महापुराण है जो मानव जाति को जीवन के उत्थान की प्रेरणा देता है. इस पुराण में व्यक्ति की रोजाना की दिनचर्या से लेकर जीवन को बेहतर बनाने को लेकर ऐसी तमाम नीतियां बताई गईं हैं, जिन्हें अपनाकर व्यक्ति सिर्फ अपना जीवन ही नहीं संवारता, बल्कि मृत्यु के बाद भी सद्गति प्राप्त करता है. यहां जानिए ऐसे 5 कामों के बारे में जिन्हें हर व्यक्ति को सुबह-सुबह जरूर करना चाहिए. इससे तन-मन शुद्ध होने के साथ पॉजिटिव एनर्जी मिलती है और आपका दिन शुभ रहता है. आपके सभी काम आसानी से बन जाते हैं. जानिए उन 5 कामों के बारे में.
स्नानं दानं होमं स्वाध्यायो देवतार्तनम्
यस्मिन् दिने न सेव्यन्ते स वृथा दिवसो नृणाम्
1. स्नान
शास्त्रों में मन की शुद्धता के साथ तन की शुद्धता की बात भी कही गई है. तन की शुद्धता के लिए व्यक्ति को नियमित तौर पर स्नान करना चाहिए. जो मनुष्य रोजाना सुबह स्नान करता है, वो पूरे दिन ऊर्जावान रहता है. उसका तमाम बीमारियों से बचाव होता है और वो हर काम को मन लगाकर कर पाता है, जिससे उसे शुभ परिणाम प्राप्त होते हैं.
2. दान
दान की बात सिर्फ गरुड़ पुराण में ही नहीं बल्कि अन्य शास्त्रों में भी कही गई है. व्यक्ति को रोजाना अपने हाथों से कुछ न कुछ दान जरूर करना चाहिए. चाहे वो भोजन हो या कुछ भी. इससे परिवार में खुशहाली बनी रहती है और किसी चीज की कमी नहीं रहती.
3. हवन या दीपक
वैसे तो शास्त्रों में हवन का बहुत बड़ा महत्व बताया गया है. हवन करने से वातावरण शुद्ध होता है और घर की नकारात्मकता दूर होती है. लेकिन यदि आप रोजाना हवन नहीं कर सकते तो कम से कम रोजाना दीपक जरूर जलाएं. एक दीपक मंदिर में रखें और एक तुलसी के पास. इससे हर काम में सफलता मिलती है. वास्तु दोष दूर होता है.
4. जाप
दिन में थोड़ा समय निकालकर भगवान का जाप जरूर करें. चाहे कोई भी मंत्र पढ़ें लेकिन ईश्वर का जाप करने का एक नियम बनाएं. इससे घर के बड़े से बड़े व्यवधान टल जाते हैं और शुभ फल प्राप्त होते हैं.
5. देवपूजन
रोजाना स्नान के बाद भगवान की पूजा करके उन्हें भोग लगाना चाहिए. इससे आपके घर में धन धान्य की कमी नहीं रहती. भगवान की कृपा हमेशा बनी रहती है और तमाम संकट टल जाते हैं.
Leave A Comment