पुलिस ने 5.90 करोड़ रुपये मूल्य की नकली पेरिस ब्रांड सिगरेट पकड़ी
प्रयागराज। प्रयागराज पुलिस ने तस्करी कर ले जाई जा रही 5.90 करोड़ रुपये मूल्य की नकली पेरिस ब्रांड वाली सिगरेट की खेप बुधवार को पकड़ी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, मुखबिर की सूचना पर थरवई थाने की पुलिस ने गारा मोड़ पर वाहनों की जांच शुरू की और एक ट्रक को रोका जिसमें 29,70,000 नग सिगरेट थी। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौराना अभियुक्तों ने बताया कि ट्रक में नकली पेरिस ब्रांड की सिगरेट है। इस ब्रांड की सिगरेट मलेशिया और इंडोनेशिया में बनाई जाती है। अभियुक्तों ने बताया कि बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में पेरिस ब्रांड नाम की नकली सिगरेट तैयार कर आंध्र प्रदेश में ऊंचे दामों पर बेची जाती है। ट्रक में नकली ब्रैंड की सिगरेट के 99 बंडल लाद कर इन्हें आंध्र प्रदेश ले जाया जा रहा था।





.jpg)


.jpg)

Leave A Comment