आज से चंडीगढ में जी-ट्वंटी अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संरचना कार्य समूह की पहली बैठक
चंडीगढ़ । जी-20 अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संरचना कार्य समूह की पहली बैठक आज और कल चंडीगढ़ में होगी। चंडीगढ़ में संवाददाताओं को जानकारी देते हुए आर्थिक कार्य विभाग में आर्थिक सलाहकार अनु पी. मथाई ने बताया कि यह कार्य समूह जी-20 वित्त ट्रैक के अंतर्गत महत्वपूर्ण कार्यों में से एक है। इसके माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संरचना को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। इसका उद्देश्य कमजोर देशों को हो रही कई चुनौतियों से निपटना भी है। बैठक में अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संरचना की स्थिरता और एकजुटता बढ़ाने के तौर-तरीकों पर चर्चा होगी। बैठक में 21वीं शताब्दी की वैश्विक चुनौतियों से निपटने के बारे में भी विचार-विमर्श होगा। गरीब और कमजोर देशों को अधिक से अधिक सहायता प्रदान करने के अवसर तलाश करने पर भी बातचीत होगी।






.jpg)

.jpeg)

Leave A Comment