केंद्रीय विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा-स्नातक के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू
नयी दिल्ली । केंद्रीय विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा-स्नातक (सीयूईटी-यूजी) के दूसरे चरण के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो 12 मार्च तक जारी रहेगी। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने यह जानकारी दी। परीक्षा 21-31 मई तक आयोजित की जानी है।
कुमार ने कहा, ''स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सीयूईटी-यूजी के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 12 मार्च, 2023 है।'' उन्होंने कहा, ''परीक्षा के लिए शहर के बारे में घोषणा 30 अप्रैल को की जाएगी। मई, 2023 के दूसरे सप्ताह से राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड करना होगा।''
गौरतलब है कि यूजीसी ने पिछले साल मार्च में घोषणा की थी कि सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए दाखिला एक प्रवेश परीक्षा के माध्यम से दिया जाएगा, न कि कक्षा 12वीं के अंकों के आधार पर। विश्वविद्यालयों में स्नातक प्रवेश प्रक्रिया जुलाई 2023 तक पूरी कर ली जाएगी और एक अगस्त से नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो सकता है। कुमार ने कहा, ''अभ्यर्थियों की संख्या और विषय की पसंद के आधार पर परीक्षा कई दिनों में तीन पालियों में आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी सीयूईटी (यूजी) -2023 के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं।'' सीयूईटी (यूजी)- 2023 तेरह भाषाओं यानी अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की जाएगी। सीयूईटी-यूजी का पहला संस्करण पिछले साल जुलाई में आयोजित किया गया था और कई गड़बडिय़ों के कारण एनटीए को कई केंद्रों पर परीक्षाओं को रद्द करना पड़ा था। कई छात्रों को परीक्षा से एक रात पहले परीक्षा रद्द करने के बारे में सूचित किया गया था और कई को परीक्षा रद्द किए जाने का हवाला देकर केंद्रों से लौटा दिया गया था।
-







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment