केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी ने नागौर के खिंवसर किले में की शादी
जयपुर,। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और जुबिन ईरानी की बेटी शैनेले ने बृहस्पतिवार नागौर जिले के प्रसिद्ध खिंवसर किला होटल में अर्जुन भल्ला से शादी की। शादी की रस्में परिवार के करीबी सदस्यों और दोस्तों की मौजूदगी में हेरिटेज प्रॉपर्टी में शुरू हुई। शादी के लिए 15वीं सदी के किले को होटल में तब्दील कर दिया गया था। किले को पतंगों और अन्य सामान से खूबसूरती से सजाया गया। शादी से एक दिन पहले बुधवार को हल्दी और मेहंदी की रस्में हुईं। इसके बाद शाम को रेत के टीलों पर संगीत समारोह हुआ। सूत्रों ने बताया कि राजस्थानी लोक कलाकारों ने भी प्रस्तुति दी। किले में शादी की खास तैयारी की गई थी। रेत के टीलों को रोशनी और फूलों से सजाया गया था। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, उनके पति जुबिन ईरानी, राजस्थान के पूर्व मंत्री गजेंद्र सिंह और दुल्हन के परिवार के अन्य सदस्यों ने बारातियों का स्वागत किया। सूत्रों ने बताया कि शादी में दोनों पक्षों के करीब 50 मेहमानों को आमंत्रित किया गया था।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment