चमेली देवी जैन पुरस्कार' 2022 के लिए महिला मीडियाकर्मियों से नामांकन मांगे गए
नयी दिल्ली. मीडिया फाउंडेशन ने प्रतिष्ठित ‘चमेली देवी जैन- उत्कृष्ट महिला मीडियाकर्मी' पुरस्कार 2022 के लिए नामांकन आमंत्रित किए हैं। फाउंडेशन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि 1982 से दिया जा रहा वार्षिक ‘चमेली देवी जैन' पुरस्कार भारत में उन महिला मीडियाकर्मियों के लिए एक प्रतिष्ठित सम्मान है जिन्होंने अपनी रिपोर्ट से समाज पर गहरा प्रभाव डाला हो। उन्होंने सामाजिक विकास, राजनीति, समानता, लैंगिक न्याय, स्वास्थ्य, युद्ध एवं संघर्ष और उपभोक्ता मूल्यों जैसे विषयों पर बेहतरीन रिपोर्ट की हो। बयान में कहा गया कि इस पुरस्कार के लिए प्रिंट, डिजिटल, प्रसारण और समसामयिक वृत्तचित्र फिल्म मीडिया के पत्रकार अपना नामांकन भेज सकते हैं। बयान के मुताबिक, एक जनवरी से 31 दिसंबर 2022 के बीच किए गए कार्य की प्रविष्टियां हिंदी, अंग्रेजी व किसी अन्य भारतीय भाषा में फाउंडेशन को भेजी जा सकती हैं, जिनका मूल्यांकन जूरी की एक स्वतंत्र समिति करेगी। इसमें कहा गया कि समिति का निर्णय अंतिम होगा और नामांकन भेजने की अंतिम तारीख एक मार्च है।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment