हवाई अड्डे पर 2.03 करोड़ रुपये का सोना जब्त
हवाई अड्डे पर 2.03 करोड़ रुपये का सोना जब्त
चेन्नई. चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तीन यात्रियों के पास से 2.03 करोड़ रुपये मूल्य का करीब 3,953 ग्राम सोना जब्त किया गया है। हवाई अड्डा सीमा शुल्क प्रधान आयुक्त एम. मैथ्यू जॉली ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। जॉली के हवाले से एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि खुफिया जानकारी के आधार पर चेन्नई सीमा शुल्क के अधिकारियों ने आठ फरवरी को मलेशिया से आए एक पुरुष यात्री को रोका और उसके बैग से 24 कैरट का 2,200 ग्राम सोना जब्त किया गया, जिसकी कीमत 1.13 करोड़ रुपये है। विज्ञप्ति के मुताबिक, यह सोना एक मिक्सर में छिपाकर रखा गया था। यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया।
वहीं, एक अन्य घटना में, बुधवार को दुबई से आए एक भारतीय नागरिक को पकड़ा गया जिसके पास से 24 कैरट का 383 ग्राम सोना बरामद हुआ जिसकी कीमत 19.65 लाख रुपये है। तीसरी घटना में, सीमा शुल्क अधिकारियों ने दोहा से आए एक भारतीय नागरिक के पास से 1,370 ग्राम सोना जब्त किया जिसकी कीमत 70.28 लाख रुपये है।

.jpeg)





.jpg)
.jpg)

Leave A Comment