भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए मजबूत बुनियाद डाली जा रही है: वैष्णव
नयी दिल्ली. केद्रीय रेल तथा दूरसंचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भारत को एक विकसित देश बनाने के लिए एक मजबूत बुनियाद डाली जा रही है, ताकि आने वाली पीढ़ी को विकसित राष्ट्र में जीवन जीने का अवसर मिले। वैष्णव ने वंदे भारत ट्रेन के निर्माण का सफर साझा करते हुए कहा कि एक देश की मजबूत बुनियाद डालने के लिए जरूरी सोच में जोखिम लेने की क्षमता तथा बड़ी चुनौतियों को स्वीकार करने का जज्बा होता है। टाइम्स लिटफेस्ट में अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि वंदे भारत पर 2017 में काम शुरू हुआ और इसके लिए जटिल मशीन का निर्माण एक बहुत कठिन कार्य था, लेकिन अनगिनत चुनौतियों के बाद भी जनवरी 2019 में पहली वंदे भारत ट्रेन सामने आयी। मंत्री ने कहा, ‘‘राष्ट्र के निर्माण का जज्बा है। समाज को आगे ले जाने का जज्बा है। देश के लिए मजबूत बुनियाद डालने की सोच ही भिन्न होती है। उसमें जोखिम लेने की क्षमता होती है। उसमें बड़ी चुनौतियों को स्वीकार करने का जज्बा होता है।'' वैष्णव ने कहा कि ट्रेन का परीक्षण किया गया और मशीन को बिना बदले ट्रेन ने धरती की परिधि के करीब 18 चक्कर के बराबर दूरी तय कर ली। उन्होंने कहा कि वंदे भारत के सामने आने के बाद दुनियाभर के ट्रेन विनिर्माता उसके उच्च विनिर्माण मानकों से चकित थे और उन्होंने कोशिश की कि इसके बाद ऐसी ट्रेन न बने। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कठिन काम को कुशलता से अंजाम तक पहुंचाने वाले हैं और वह मानकों को अगले स्तर तक ऊंचा उठाते रहते हैं। वैष्णव के अनुसार, ‘‘प्रधानमंत्री ने कहा कि ट्रेन अच्छी है, लेकिन इसे और बेहतर बनाइए।
उन्होंने कहा कि यूरोप में डिजाइन का त्रुटि स्तर अंतर तीन मिलीमीटर है, जबकि भारत ने एक मिलीमीटर का लक्ष्य निर्धारित किया जिससे ट्रेन में झटके घट जायेंगे और ध्वनि स्तर विमान के अंदर सुनाई देने वाली ध्वनि का सौंवा भाग होगा। उन्होंने कहा, ‘‘भावी पीढ़ी की खातिर देश के लिए एक ऐसी मजबूत बुनियाद डाली जा रही है, ताकि आप जब अपने करियर और जीवन में आगे बढ़ें तो आपको एक विकसित देश की बुनियाद मिले, आपको विकसित देश में जीने का मौका मिले तथा इस देश को और विकसित करने का जज्बा आपके अंदर पैदा हो।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment