योग, भारतीय औषधि के पारंपरिक रूपों को इस भाषा में लोकप्रिय बनाएं ताकि दुनिया उसे समझ सके: मोदी
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को योग और भारतीय औषधियों के पारंपरिक रूपों को ऐसी भाषा में लोकप्रिय बनाने का आह्वान किया जिसे दुनिया समझ सके। मोदी ने एक ट्विटर यूजर की प्रतिक्रिया के जवाब में यह बात कही जिसने आज लिखा कि पहले से कहीं अधिक अब आधुनिक स्वास्थ्य एवं दुनिया को यकीन दिलाने के लिए योग और इसके लाभ को वैज्ञानिक रूप से साबित करने की आवश्यकता है।
इसके जवाब में मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘बिल्कुल ठीक कहा। योग और भारतीय औषधि के पारंपरिक रूपों को इस भाषा में लोकप्रिय बनाएं ताकि दुनिया उसे समझ सके। मुझे खुशी है कि हमारे लोगों में इसके लिए बहुत अधिक जागरूकता है।''
उन्होंने 12000 फुट की ऊंचाई से एयरो इंडिया 2023 के अभ्यास के दौरान देश में विकसित मीडियम अल्टीट्यूड लॉन्ग एंड्यूरेंस टीएपीएएस यूएवी से आसमान से ली गई जमीनी एवं हवाई तस्वीरों पर भी टिप्पणी की। प्रधानमंत्री ने एयरो इंडिया अभ्यास की हवाई तस्वीरों पर रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) को टैग करते हुए लिखा, ‘‘बेहद दिलचस्प।''







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment