तुर्किये में मारे गए उत्तराखंड के व्यक्ति का शव देश लाया गया, अंतिम संस्कार किया गया
कोटद्वार (उत्तराखंड)। तुर्किये में पिछले सप्ताह आए विनाशकारी भूकंप में जान गंवाने वाले 36 वर्षीय विजय कुमार गौड़ के शव को सोमवार सुबह दिल्ली लाया गया और कोटद्वार में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस संबंध में एक रिश्तेदार देवेंद्र नवानी ने बताया कि गौड़ के शव को दिल्ली में उनके परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया, जो अंतिम संस्कार के लिए इसे मुक्तिधाम लेकर आए।
पौड़ी जिले के कोटद्वार के पदमपुर क्षेत्र निवासी गौड़ बेंगलुरु की एक कंपनी के लिए काम करते थे और एक आधिकारिक काम के सिलसिले में तुर्किये में थे। छह फरवरी को तुर्किये में आए भीषण भूकंप के बाद से वह लापता थे। उनका शव शनिवार को तुर्किये के शहर मालात्या के एक होटल के मलबे में मिला था, जहां वह ठहरे हुए थे।
भारतीय दूतावास के अधिकारियों का हवाला देते हुए परिवार ने पहले कहा था कि गौड़ की पहचान उनके हाथ पर बने ‘‘ओम'' के टैटू से हुई। उनका चेहरा बुरी तरह से कुचला हुआ था। गौड़ के परिवार में उनकी पत्नी और छह साल का बेटा है।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment