जबलपुर जिले में ट्रक की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाईपास के पास सोमवार को एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे 45 वर्षीय एक व्यक्ति और उसके 14 वर्षीय बेटे की मौत हो गयी। नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) तुषार सिंह ने ‘ बताया कि मृतकों की पहचान सुरेश चौबे और उनके बेटे अनश चौबे के रूप में हुई है और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी।
एसडीएम ऋषभ जैन ने कहा कि खजरी खिरिया बाईपास के पास दुर्घटना स्थल के आसपास रहने वाले लोगों ने क्षेत्र में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए स्थानीय अधिकारियों से उपाय करने की मांग करते हुए सड़क पर चक्का जाम कर दिया। अनुमंडल अधिकारी (एसडीएम) ने कहा कि उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों से बात की है और यातायात के दबाव को कम करने के लिए एक फ्लाईओवर बनाया जाएगा, जिसके बाद लोगों ने चक्का जाम करना छोड़ दिया।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment