जीप के खाई में गिरने से चार लोगों की मौत, 10 घायल
छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में शुक्रवार को एक जीप के अनियंत्रित होकर खाई में गिर जाने से इसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गये। घायलों में से चार की हालत गंभीर है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव उइके ने बताया कि यह हादसा छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर जुन्नारदेव के अंतर्गत गोरख घाट के समीप हुआ।
उन्होंने कहा कि हादसे के वक्त ये लोग होशंगाबाद की सीमा पर आयोजित पचमढ़ी मेले में शामिल होने जा रहे थे। उइके ने बताया कि मृतकों की पहचान लक्ष्मी उइके (16), सचिन उइके (10), किशन कड़वे (40) एवं हेमेंद्र कड़वे के रूप में की गई है।
उन्होंने कहा कि इस हादसे में 10 लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें से चार लोगों की हालत गंभीर है। गंभीर रूप से दो घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि बाकी अन्य लोगों का सामुदायिक केंद्र में इलाज जारी है।


.jpg)





.jpg)

Leave A Comment