राज्यपाल, मुख्यमंत्री उच्च शिक्षण संस्थानों में मातृभाषा में पढ़ाई को बढ़ावा दें : यूजीसी
नयी दिल्ली। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने देश के सभी राज्यों के राज्यपालों और मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर उनसे उच्च शिक्षण संस्थानों में मातृभाषा में पठन-पाठन को प्रोत्साहित करने का आग्रह किया है। यूजीसी के अध्यक्ष प्रो. एम जगदीश कुमार ने यह जानकारी दी।
कुमार ने कहा कि उच्च शिक्षण संस्थानों में मातृभाषा में पाठ्यपुस्तकों को बढ़ावा देने को भी कहा गया है। उन्होंने कहा, ‘‘ राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में मातृभाषा में शिक्षा एक प्रमुख आयाम है। इस नीति में मातृभाषा में पठन-पाठन की सामग्री के महत्व को भी रेखांकित किया गया है।'' यूजीसी के अध्यक्ष ने कहा कि यह सुखद है कि मातृभाषा और स्थानीय भाषाओं में पाठ्यपुस्तकों को बढ़ावा दिया जा रहा है और देश के उच्च शिक्षण संस्थानों में इसका उपयोग किया जा रहा है।


.jpg)





.jpg)

Leave A Comment