गृह मंत्रालय ने खालिस्तान टाइगर फोर्स और जम्मू-कश्मीर गजनवी फोर्स को आतंकवादी संगठन घोषित किया
नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम के तहत खालिस्तान टाइगर फोर्स और जम्मू-कश्मीर गजनवी फोर्स को आतंकवादी संगठन घोषित किया है। गृह मंत्रालय ने कहा है कि खालिस्तान टाइगर फोर्स एक उग्रवादी संगठन है जिसका उद्देश्य पंजाब में आतंकवाद को पुनर्जीवित करना है। जम्मू-कश्मीर गजनवी फोर्स को जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिशों और आतंकी हमलों को अंजाम देने में शामिल पाया गया है। गृह मंत्रालय ने आज हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंदा को आतंकवादी घोषित किया। वह आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा है और लाहौर में रहता है। सरकार ने अब तक 53 व्यक्तियों को आतंकवादी और 44 संगठनों को आतंकवादी संगठनों के रूप में नामित किया है।


.jpg)





.jpg)

Leave A Comment