अस्पताल के बाहर कार में मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी
गाजियाबाद (उप्र) । गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में शुक्रवार को एक निजी अस्पताल के बाहर एक कार में चालक की सीट पर एक व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। इंदिरापुरम के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि एक निजी अस्पताल के सुरक्षा गार्ड ने शुक्रवार सुबह एक कार की चालक की सीट पर एक व्यक्ति का शव देखा। सिंह के मुताबिक मृतक की पहचान साहिबाबाद के हर्षवर्धन (40) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हर्षवर्धन अपनी पत्नी पूनम के साथ वसुंधरा कॉलोनी में रहता था और उसके दो बच्चे हैं। सिह के मुताबिक प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हर्षवर्धन गुरुवार की शाम करीब आठ बजे दिल्ली गया था और अपना मोबाइल अपने आवास पर छोड़ गया था। गुरुवार की रात वह घर नहीं लौटा। परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर यह आशंका जाहिर की गयी है कि हर्षवर्धन ने किसी पारिवारिक विवाद के कारण घर छोड़ दिया और जहर खा लिया। एसीपी सिंह ने कहा कि पुलिस की टीम अलग-अलग बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही हैं।


.jpg)





.jpg)

Leave A Comment