डंपर से कुचलकर मां-बेटे की मौत, एक अन्य घायल
पीलीभीत (उप्र) . जिले के बरखेड़ा थाना इलाके में एक डंपर (ट्रक) ने बाइक सवार एक महिला और उसके दो बेटों को कुचल दिया, जिससे महिला और उसके एक बेटे की मौत हो गयी जबकि दूसरा घायल हो गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, शुक्रवार को बरखेड़ा थाना क्षेत्र में पौटाकलां निवासी शमशुल की पत्नी कुलशुम बेगम (42), उनका बेटा अर्शलान (22) और जीशान बाइक से एक बारात में शामिल होने के लिए बरेली जिले के नवाबगंज क्षेत्र जा रहे थे। उन्होंने बताया कि पीलीभीत-बीसलपुर रोड पर बरखेड़ा थाना क्षेत्र में ज्योराह कल्याणपुर गांव के पास डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद चालक डंपर लेकर भाग गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरखेड़ा भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने कुलशुम बेगम और अर्सलान को मृत घोषित कर दिया। जीशान का उपचार हो रहा है। पुलिस ने मां-बेटे के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बाद में पुलिस ने जांच के दौरान डंपर को पकड़ लिया।


.jpg)





.jpg)

Leave A Comment