सड़क हादसों में सात लोगों की मौत, 20 घायल
सागर/देवास. मध्य प्रदेश के सागर और देवास जिले में शनिवार को हुए दो सड़क हादसों में सात लोगों की मौत हो गयी जबकि 20 अन्य घायल हुए। पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने बताया कि सागर में जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर निवारघाटी में छतरपुर जाने वाली सड़क पर एक तेज रफ्तार बस के पलट जाने से एक महिला सहित चार यात्रियों की मौत हो गयी और 20 लोग घायल हो गये। उन्होंने कहा कि यह घटना सुबह छह बजे हुई और बस इंदौर से छतरपुर जा रही थी।
अधिकारी ने कहा कि गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को सागर जिला अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। दूसरी घटना में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) सूर्यकांत शर्मा ने कहा कि देवास जिला मुख्यालय से 140 किलोमीटर दूर एक दंपति और उनकी 18 वर्षीय बेटी की शनिवार सुबह रामनगर गांव के पास एक कार की चपेट में आने से मौत हो गई। शर्मा ने कहा, ‘‘दंपति की खातेगांव के सरकारी अस्पताल में मौत हो गई, जबकि उनकी बेटी ने इंदौर के अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।


.jpg)





.jpg)

Leave A Comment