जल लेने आ रहे श्रद्धालुओं का वाहन ट्रक से टकराया : दो की मौत, छह अन्य घायल
मथुरा. उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के जैंत थाना इलाके में राजस्थान के भरतपुर से आ रहे श्रद्धालुओं का एक आटो रिक्शा रास्ते में खड़े ट्रक से टकरा गया जिससे चालक समेत दो की मौत हो गयी और छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। शनिवार को पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) त्रिगुण बिसेन ने बताया कि राजस्थान के भरतपुर जिले के कामां थाना क्षेत्र के अकबरपुर निवासी आठ से अधिक लोग महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक के लिए यमुना नदी का जल लेने के लिए वृन्दावन आ रहे थे। उन्होंने बताया कि जैंत थाना क्षेत्र के चौमुहां फ्लाईओवर से उतरते समय श्रद्धालुओं से भरा ऑटो रिक्शा अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे खड़े ट्रक में जा घुसा। उन्होंने बताया कि हादसे में थाना छाता के चंदोरी निवासी ऑटो चालक विष्णु व कामां (राजस्थान) के अकबरपुर निवासी शिवदान उर्फ सिब्बो (17) की मौत हो गई। ऑटो रिक्शा में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार चल रहा है। पुलिस राजमार्ग किनारे खड़े ट्रक को जैंत थाने ले गई।


.jpg)





.jpg)

Leave A Comment