राजा भोज हवाई अड्डे के पास विकसित हो रहा मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मानव निर्मित वन : चौहान
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कहा कि भोपाल स्थित राजा भोज हवाईअड्डे के पास प्रदेश का सबसे बड़ा मानव निर्मित वन विकसित हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस विशाल मानव निर्मित वन की देखभाल का दायित्व श्रीराम आस्था मिशन ने लिया है। चौहान ने कहा कि यह प्रदेश का सबसे बड़ा मानव निर्मित वन होगा, जहां कुल 1.40 लाख पेड़ लगाए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वन में 120 प्रजाति के पौधे रोपने की योजना है।
चौहान के नियमित पौधारोपण के रविवार को दो वर्ष पूर्ण हो गये हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिपरिषद के सदस्यों ने आज यहां राजा भोज विमानतल परिसर में पौधे लगाए। चौहान ने कहा, ‘‘19 फरवरी 2021 से नर्मदा मैया के उद्गम स्थल अमरकंटक से प्रतिदिन पौधा लगाने की मेरी पहल को जन-समर्थन मिल रहा है।
गत दो वर्ष में एक भी दिन ऐसा नहीं बीता जब मैंने पौधा नहीं लगाय़ा हो। मैंने कोरोना काल में भी मास्क और सेनेटाइजर के उपयोग के साथ एहतियात बरतते हुए अकेले ही पौधा लगाने का कार्य किया।'' मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दो साल में उन्होंने 12 राज्यों में पौधे लगाए हैं।


.jpg)





.jpg)

Leave A Comment