तेज रफ्तार ट्रक ने खड़ी बस में मारी टक्कर, दो यात्रियों की मौत
गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले में बुधवार तड़के एक तेज रफ्तार ट्रक के खड़ी बस से टकरा जाने से दो यात्रियों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गये। स्थानीय पुलिस थाने के प्रभारी विपेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि दुर्घटना सुबह करीब सवा पांच बजे मायाना शहर के पास एक यात्री को उतारने के लिए बस के रुकने के बाद हुई।
उन्होंने बताया कि एक यात्री बस के पिछले हिस्से में सामान रखने की जगह से अपना बैग उठा रहा था तभी तेज गति से आ रहे ट्रक ने खड़ी बस को टक्कर मार दी जिससे करीब 15 यात्री घायल हो गये। अधिकारी ने कहा कि घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां गायत्री बाई (33) और उदय सिंह (28) की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि टक्कर के कारण बस का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस दुर्घटना की जांच कर रही है।


.jpg)





.jpg)

Leave A Comment