शास्त्रीय नृत्यांगना सोनल मानसिंह ने नृत्य कार्यक्रम के जरिये प्रधानमंत्री मोदी के प्रति आभार जताया
नयी दिल्ली. राज्यसभा की सदस्य और भारतीय शास्त्रीय नृत्यांगना सोनल मानसिंह ने शुक्रवार शाम यहां ‘इंडिया हैबिटेट सेंटर' में नृत्य कार्यक्रम ‘कर्मयोगी' के जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया। नृत्य कार्यक्रम में केंद्र की कुछ प्रमुख योजनाओं और नीतियों पर प्रकाश डाला गया, जिनमें उज्ज्वला योजना, नारी शक्ति वंदन अधिनियम और राम मंदिर का निर्माण शामिल है। मानसिंह ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी की प्रमुख योजनाओं पर यूं तो कई वीडियो बनाए जा चुके हैं लेकिन यह पहली बार है कि इन्हें संगीत और नृत्य के जरिए मंच पर दिखाया गया।'' उन्होंने कहा कि चूंकि योजनाओं से जुड़ी कहानियां ‘बेहद वास्तविक और समसामयिक' हैं, इसलिए संदेश ‘सीधे लोगों के दिलों तक' पहुंचेगा। इस नाट्य कार्यक्रम के निर्माण के विचार के बारे में उन्होंने कहा कि ‘कर्म योगी' वह है जो ‘लोगों के हित के लिए काम करता है।'' उन्होंने कहा,‘‘ तो यह प्रधानमंत्री और लोककल्याण की उनकी नीतियों के प्रति मेरा सम्मान है। मानसिंह द्वारा निर्देशित इस नृत्य कार्यक्रम में 20 से अधिक कलाकारों ने भाग लिया और इस कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले और राजकुमार रंजन सिंह शामिल हुए।








.jpg)

Leave A Comment