ब्रेकिंग न्यूज़

लोकसभा चुनाव में अभियान विकास केंद्रित होगा, 370 सीट पर जीत श्यामा प्रसाद को समर्पित करेंगे: मोदी

नयी दिल्ली . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं से आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी का प्रचार अभियान विकास, गरीब कल्याण के लिए किये गए कार्यों और दुनियाभर में बढ़े देश के कद के इर्दगिर्द केंद्रित करने का आह्वान किया और कहा कि 370 सीट पर कमल खिलाकर पार्टी इस जीत को अपने विचारक श्यामा प्रसाद मुखर्जी को समर्पित करेगी। यहां भारत मंडपम में राष्ट्रीय परिषद की बैठक से पहले हुई भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष इस चुनाव में ‘अनावश्यक और भावनात्मक' मुद्दों को उठाएगा, लेकिन पार्टी को अपने मुद्दों पर ही अडिग रहना है और तैयारियों में जी-जान से जुट जाना है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पार्टी कार्यकर्ता को अगले 100 दिनों तक मतदान केंद्रों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए और 2019 की तुलना में प्रत्येक मतदान केंद्र पर पार्टी के लिए कम से कम 370 अधिक वोट सुनिश्चित करने चाहिए। अगले सौ दिनों में लोकसभा चुनाव संपन्न हो जाने की संभावना है।
 
पदाधिकारियों की बैठक की जानकारी देते हुए भाजपा महासचिव विनोद तावड़े ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबसे महत्वपूर्ण बात यह कही कि भाजपा को लोकसभा चुनाव में 370 सीट जीतनी हैं।'' तावड़े के मुताबिक मोदी ने कहा, ‘‘पार्टी के लिए 370 केवल एक आंकड़ा नहीं बल्कि एक भावना है। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश की एकता एवं अखंडता को अक्षुण्ण रखने के लिए जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाने को लेकर अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। भाजपा 370 सीटों पर कमल खिलाकर इसे डॉ मुखर्जी को समर्पित करेगी।'' तावड़े ने बताया कि प्रधानमंत्री ने बैठक में भाजपा और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवारों को लेकर कहा कि सभी 543 सीट पर भाजपा का चुनाव चिह्न ‘कमल' का फूल होगा। उनके अनुसार, प्रधानमंत्री ने आगामी चुनाव में हर बूथ पर पिछले चुनाव के मुकाबले 370 अधिक वोट हासिल करने का लक्ष्य कार्यकर्ताओं के लिए निर्धारित किया है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा पहली बार मतदान के पात्र युवाओं को पार्टी के कार्यकर्ता 2014 से पहले के भारत और 2014 के बाद के भारत का फर्क बताएं। बकौल तावड़े, मोदी ने कहा, ‘‘विपक्ष अगले चुनाव में 'तू-तू, मैं-मैं' की राजनीति करेगा और भावनात्मक मुद्दे उठाएगा, लेकिन भाजपा का चुनाव अभियान विकास, गरीब कल्याण के लिए किये गए कार्य और देश को दुनिया में गौरवान्वित करने पर आधारित होगा।'' प्रधानमंत्री ने कार्यकर्ताओं को आह्वान किया कि अगले 100 दिनों में भाजपा का हर कार्यकर्ता बूथ स्तर पर मतदाताओं और आम व्यक्ति तक भाजपा की विकास और जनकल्याण की उपलब्धियों को पहुंचाएगा। पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पिछले 23 वर्षों से जनता की समस्याओं के निवारण के लिए पहले गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में और विगत 10 वर्षों से देश के प्रधानमंत्री के रूप अपने जीवन का क्षण-क्षण और शरीर का कण-कण समर्पित करके सेवा भाव से काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘उनका जीवन आरोप मुक्त और विकासोन्मुखी रहा है। प्रधानमंत्री मोदी की विवाद मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त और विकासशील नीतियों पर आज पूरा देश गौरवान्वित है।'' तावड़े के मुताबिक नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विगत 10 वर्षों से सबका साथ, सबका विश्वास, सबका प्रयास और सबका विश्वास की यात्रा चल रही है। उन्होंने कहा, ‘‘विगत 10 वर्ष गरीब, युवा, अन्नदाता किसान और नारी शक्ति के कल्याण के प्रति समर्पित रहे हैं।'' नड्डा ने कहा कि 25 फरवरी से 5 मार्च तक भाजपा के कार्यकर्ता देशभर में लाभार्थी संपर्क अभियान चलाएंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता ‘गांव चलो अभियान' के तहत लगभग सभी मतदान केंद्रों तक पहुंचे हैं और लोकसभा प्रवास योजना के तहत 161 सीटों पर केंद्रीय मंत्रियों के 430 प्रवास हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मतलब हर सीट पर तीन बार प्रवास हुआ।''
 
नड्डा ने विश्वास जताया कि लगातार डेढ़ साल तक चली इस लोकसभा प्रवास योजना के परिणामस्वरूप भाजपा इन 161 सीटों में से अधिकांश सीटें जीतने में कामयाब रहेगी। पार्टी की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक नड्डा ने कहा कि आने वाले दिनों में पार्टी के कार्यकर्ता महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों और गैर सरकारी संगठनों के लिए भी एक बड़े स्तर पर अभियान चलाएंगे और इस अभियान के अंतर्गत समाज के बड़े तबके तक मोदी सरकार के विकास और गरीब कल्याण की उपलब्धियों की जानकारी पहुंचाई जाएगी। तावड़े ने दावा किया कि 2014 के पहले के भारत और 2014 के बाद के भारत में बहुत बड़े परिवर्तन हुए हैं, जिनपर आज देश गौरव कर रहा है। उन्होंने कहा कि पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं के पास भाजपा के कार्यकर्ता पहुंचेंगे और वे उन्हें देश में हुए बदलाव से अवगत कराएंगे। तावड़े के मुताबिक नड्डा ने कहा कि महिला मतदाता भाजपा के लिए केवल मतदाता नहीं हैं क्योंकि केंद्र सरकार ने पिछले 10 वर्षों में उनका सशक्तीकरण किया है।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english