लोग लेखन में करियर की बेहतर संभावनाएं देख रहे, यह खुशी की बात : लेखक यशवर्धन
नोएडा (उप्र) ।. ‘पीएम युवा' योजना के लिए इस साल देशभर से चुने गए 30 साल से कम उम्र के 41 लेखकों में शामिल लेखक यशवर्धन शुक्ला इस बात से खुश हैं कि आखिरकार लोग लेखन में करियर की बेहतर संभावनाएं देख रहे हैं और अच्छे लेखन को महत्व दिया जाता है। ग्रेटर नोएडा में रहने वाले 23 वर्षीय शुक्ला को शिक्षा मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय पुस्तक न्यास (एनबीटी) द्वारा कार्यान्वित इस वर्ष की ‘पीएम युवा' योजना के लिए सैकड़ों आवेदकों में से चुना गया है। इस योजना के तहत युवा लेखकों को प्रोत्साहन दिया जाता है।
शुक्ला की दो पुस्तकें प्रकाशित हुई हैं। उन्हें ‘‘दो बीघा डेमोक्रेसी: ए स्टडी ऑफ डेमोक्रेसी इन हिंदी सिनेमा'' नामक उनके प्रस्ताव के लिए चुना गया, जो हिंदी सिनेमा के इतिहास और 20 वीं सदी के आरंभ से ही भारतीय समाज के बदलाव में उनकी रुचि को दर्शाता है। एनबीटी ने कहा कि इस प्रस्ताव को अब ‘पीएम युवा मेंटरशिप' कार्यक्रम के तहत एक पूर्ण पुस्तक के रूप में विकसित किया जाएगा। यशवर्धन शुक्ला ने कहा, ‘‘मैं वास्तव में अपने चयन से खुश हूं और मुझे लगता है कि यह एक अच्छा अवसर है। एक लेखक के रूप में मैंने अभी तक केवल फंतासी पर काम किया है। हालांकि, इस वर्ष प्रविष्टियां गैर-फंतासी के लिए होनी थीं, इसलिए यह मेरे लिए पहली बार था।'' शुक्ला ने बताया, ‘‘मेरी मां (एक स्कूल शिक्षिका) वास्तव में बहुत खुश हैं। आखिरकार उन्हें यह लगा कि करियर के रूप में लेखन में बहुत संभावनाएं हैं और अच्छे लेखन को महत्व दिया जाता है। यह देखकर मुझे खुशी होती है।''

.jpg)






.jpg)

Leave A Comment