सरकार जुलाई 2024 तक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए नियामक ढांचे का मसौदा लेकर आएगी
नई दिल्ली। इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा है कि सरकार इस वर्ष जुलाई तक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस- एआई के लिए विनियामक ढांचे का मसौदा जारी करेगी।
मुंबई में दो दिन की नैसकॉम लीडरशिप समिट के आरंभिक सत्र में श्री चंद्रशेखर ने कहा कि सरकार इस मसौदे पर कार्य कर रही है जो जून या जुलाई तक जारी कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य आर्थिक वृद्धि के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की क्षमताओं का उपयोग करना और जोखिम तथा हानि की आशंका को कम करना है। श्री चन्द्रशेखर ने कहा कि सरकार एआई कुशल व्यक्ति बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने ऐसी वैश्विक शासन रुप रेखा के महत्व पर बल दिया जो सुरक्षा और विश्वास के साथ एआई का उपयोग कर सके।








.jpg)

Leave A Comment