सरकार बिजली बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली की स्थापना के लिए प्रोत्साहन देगी- केन्द्रीय मंत्री राज कुमार सिंह
नई दिल्ली। केन्द्रीय ऊर्जा तथा नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री राज कुमार सिंह ने आज नई दिल्ली में चार हजार मेगावॉट की क्षमता वाली बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली के विकास के लिए अनुदान योजना के क्रियान्वयन के ढांचे को अंतिम रूप देने से संबंधित बैठक की अध्यक्षता की। विद्युत मंत्रालय, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय, केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण, भारतीय सौर ऊर्जा निगम, ग्रिड इंडिया और एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारी बैठक में मौजूद थे। अधिकारियों को संबोधित करते हुए ऊर्जा तथा नई और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री राज कुमार सिंह ने कहा कि हाल के वर्षों में बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली की कीमतों में कमी आई है। उन्होंने कहा कि सरकार बिजली की मांग के साथ-साथ ऊर्जा संक्रमण की तेजी से बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली की स्थापना के लिए प्रोत्साहन देगी। बैठक में यह विचार किया गया कि ऊर्जा की उच्च्तम मांग के दौरान बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली विद्युत आपूर्ति के लिए सक्षम होना चाहिए ताकि ग्रिड पर ज्यादा दबाव न पडे।








.jpg)

Leave A Comment