लॉरी ने सब्जी विक्रेताओं को कुचला, तीन लोगों की मौत
हैदराबाद। तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के चेवेल्ला मंडल में एक लॉरी ने सोमवार शाम सब्जी विक्रेताओं को कुचल दिया जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि लॉरी चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया था, जिसके कारण यह हादसा हुआ। वाहन हैदराबाद से विकाराबाद जिले की ओर जा रहा था। उसने बताया कि वाहन ने सड़क किनारे सब्जी बेच रहे विक्रेताओं को टक्कर मार दी, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। इसके बाद लॉरी एक पेड़ से टकरा गई। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है। इस हादसे में लॉरी चालक समेत चार लोग घायल हो गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने इस घटना पर दुख जताते हुए अधिकारियों को घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

.jpg)








Leave A Comment