पीएम मोदी ने लॉन्च की ‘बीमा सखी योजना’, 3 साल में 2.16 लाख रुपये तक कमाने का मौका
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 दिसंबर 2024 को हरियाणा के पानीपत में ‘बीमा सखी योजना’ लॉन्च की। यह योजना खासतौर पर ग्रामीण महिलाओं को ध्यान में रखकर बनाई गई है ताकि उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त किया जा सके। इस योजना के तहत महिलाओं को भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के साथ बीमा एजेंट के रूप में काम करने का मौका मिलेगा। यह योजना तीन सालों तक महिलाओं को मासिक स्टाइपेंड और कमीशन-आधारित इन्सेंटिव देगी जिससे उन्हें आर्थिक आत्मनिर्भरता हासिल करने में मदद मिलेगी।
समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए यह जरूरी है कि उन्हें आगे बढ़ने के भरपूर अवसर दिए जाएं और उनकी राह में आने वाली सभी बाधाएंँ दूर की जाएंँ। उन्होंने कहा कि जब महिलाओं को आगे बढ़ने का मौका दिया जाता है, तो वे देश के लिए अवसरों के नए द्वार खोलती हैं। प्रधानमंत्री आज हरियाणा के पानीपत में बीमा सखी योजना का शुभारंभ करने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। भारतीय जीवन बीमा निगम की यह पहल 18 से 70 वर्ष की आयु की, 10वीं पास महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए बनाई गई है। श्री मोदी ने कहा कि आज भारत बीमा सखी योजना के माध्यम से महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक और मजबूत कदम उठा रहा है, जो सभी के लिए बीमा के उद्देश्य को प्राप्त करने में मदद करेगी।उन्होंने कहा कि सभी के लिए बीमा सामाजिक सुरक्षा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और गरीबी उन्मूलन में महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री ने कहा कि महिलाओं ने गांवों तक बैंकिंग सेवाएं पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि बैंक-सखियां, अब ग्रामीणों को बैंकों से जोड़ रही हैं। श्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में महिला सशक्तीकरण के लिए अभूतपूर्व कदम उठाए हैं।प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने लाल किले से तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने का संकल्प लिया था और अब तक देश भर में एक करोड़ 15 लाख से अधिक बहनें लखपति दीदी बन चुकी हैं। उन्होंने कहा कि ये महिलाएं हर साल एक लाख रुपये से अधिक की कमाई करने लगी हैं।श्री मोदी ने कहा कि सरकार की नमो ड्रोन दीदी योजना ने भी लखपति दीदी अभियान को मजबूती दी है। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए भारत की स्वयं सहायता समूह पहल एक ऐसा आंदोलन है जिसे इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। सरकार ने स्वयं सहायता समूहों को ग्रामीण अर्थव्यवस्था में बदलाव लाने का बड़ा माध्यम बनाया है।श्री मोदी ने कहा कि आज देशभर में 10 करोड़ से अधिक महिलाएं स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी हैं और इन समूहों के माध्यम से महिलाएं कमाई कर रही हैं। उन्होंने बताया कि कुछ साल पहले उन्होंने पानीपत से ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान की शुरुआत की थी, जिसका न केवल हरियाणा बल्कि पूरे देश में सकारात्मक प्रभाव पड़ा।श्री मोदी ने कहा कि जिस तरह से हरियाणा ने ‘एक है तो सुरक्षित है’ के मंत्र को अपनाया है, जो पूरे देश के लिए एक मिसाल है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में डबल इंजन की सरकार लोगों के कल्याण के लिए दोगुनी गति से काम कर रही है।
समारोह के दौरान श्री मोदी ने भावी बीमा सखियों को नियुक्ति प्रमाण पत्र भी वितरित किए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने करनाल में महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर की आधारशिला भी रखी। चार सौ 95 एकड़ में फैले मुख्य परिसर और छह क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र सात सौ करोड़ रुपये से अधिक की लागत से स्थापित किए जाएंगे।










Leave A Comment