प्रधानमंत्री ने भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम को एशिया कप खिताब जीतने पर बधाई दी
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एशिया कप खिताब जीतने पर भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम को बधाई देते हुए कहा कि इस सफलता से विशेषकर युवाओं में हॉकी के प्रति बढ़ते जुनून का पता चलता है। मस्कट में रविवार को खेले गए फाइनल में गोलकीपर निधि ने पेनल्टी शूटआउट में तीन बचाव किए जिससे भारत ने तीन बार के चैंपियन चीन को 3-2 (1-1) से हराकर लगातार दूसरा महिला जूनियर एशिया कप हॉकी खिताब जीता। मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘एशिया कप खिताब जीतने के लिए भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम को बधाई। टीम ने बहुत धैर्य और दृढ़ संकल्प का परिचय दिया। इस सफलता से विशेषकर युवाओं में हॉकी के प्रति बढ़ते जुनून का भी पता चलता है। टीम को भविष्य के लिए शुभकामनाएं।''

.jpg)








Leave A Comment