रायगढ़ में बारातियों से भरी बस पलटी, पांच लोगों की मौत
रायगढ़ । महाराष्ट्र के रायगढ़ में शुक्रवार को सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और 27 लोग घायल हो गए. । सभी लोग लोग एक शादी समारोह शामिल होने के लिए जा रहे थे।. रायगढ़ में तम्हिनी घाट पर बारातियों से भरी एक प्राइवेट बस खतरनाक मोड़ पर पलट गई.। हादसे की जानकारी मिलने पर माणगांव पुलिस टीम बचाव दल और एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुंची.।
एक अधिकारी ने बताया कि बारातियों से भरी बस लोहगांव से महाड में बिरवाडी की ओर जा रही थी।. इस दौरान बस चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। जिसके कारण बस पलटने से हादसा हो गया। मृतकों में तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। 27 घायलों को इलाज के लिए माणगांव ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया.।
मृतकों की पहचान संगीता जाधव, गौरव दराडे, शिल्पा पवार और वंदना जाधव के रूप में हुई है। जबकि एक व्यक्ति की पहचान की जा रही है.। माणगांव पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक निवृत्ती बोराडे ने बताया कि पलटी हुई बस के अंदर फंसे 27 घायल मेहमानों को बचा लिया गया और अस्पताल ले जाया गया. पुलिस हादसे की जांच कर रही है.।

.jpg)








Leave A Comment