श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने तेलंगाना में प्रस्तावित प्रतिकृति के ट्रस्टों को भेजा नोटिस
गोपेश्वर. श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने तेलंगाना में कतिपय ट्रस्टों द्वारा बदरीनाथ धाम तथा पंचकेदार मंदिर की प्रतिकृति के प्रस्तावित निर्माण की खबरों का संज्ञान लेते हुए उन्हें कानूनी नोटिस भेज दिया है। मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ हरीश गौड़ ने सोमवार को यहां एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने संबंधित ट्रस्टों को उनके पतों पर कानूनी नोटिस भेज दिए हैं। इस संबंध में प्रदेश के धर्मस्व एवं संस्कृति सचिव को भी अवगत करा दिया गया है। नोटिस में कहा गया है कि अनादिकाल से धार्मिक मान्यताओं, आस्था एवं श्रद्धा का केंद्र बदरीनाथ धाम और केदारनाथ धाम उत्तराखंड में स्थित हैं, जहां देश से ही नहीं बल्कि विश्वभर के सनातन धर्मावलंबी पुण्य प्राप्ति हेतु यात्रा करते रहते हैं। नोटिस में कहा गया है कि विभिन्न सनातन धर्मावलंबियों तथा सोशल मीडिया आदि स्त्रोतों से ज्ञात हुआ है कि तेलंगाना में प्रस्तावित मंदिर और गर्भगृह पूर्णतः श्री बदरीनाथ धाम के मंदिर तथा अन्य मंदिर पंचकेदार की प्रतिकृति के रूप में हैं तथा उनका प्रचार-प्रसार श्री बदरीनाथ धाम, श्री केदारनाथ धाम तथा पंचकेदार के रूप में किया जा रहा है। नोटिस के अनुसार, धार्मिक मान्यताओं, भावनाओं और सनातन आस्थाओं को विरूपित कर इसके कार्यक्रमों को वास्तविक बदरीनाथ धाम एवं केदारनाथ धाम के रूप में प्रस्तुत करना विधि एवं मान्यताओं के विरूद्ध है। संबंधित ट्रस्टों से दो सप्ताह के भीतर अपना पक्ष रखने को कहा गया है और ऐसा न करने पर उनके खिलाफ दीवानी और फौजदारी वैधानिक कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है।










Leave A Comment