प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि: फरवरी में इस तारीख को आएगी 19वीं किस्त!
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना के तहत 19वीं किस्त का इंतजार कर रहें किसानों के लिए एक बड़ा अपडेट है। कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुताबिक, 19वीं किस्त 24 फरवरी को जारी हो सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार से किसानों के खाते में ये किस्त जारी करेंगे। बता दें कि इस योजना के तहत किसानों के खातों में 2 हजार रुपये जमा किए जाते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछली बार 5 अक्टूबर को महाराष्ट्र के वाशिम से इस योजना की 18वीं किस्त जारी की थी। उस समय उन्होंने 9 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 20,000 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की थी।
मीडिया रिपोर्ट्स में पहले ही यह अनुमान लगाया गया था कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) की 19वीं किस्त फरवरी, 2025 में जारी हो सकती हैं। कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अब किस्त जारी होने की तारीख का भी ऐलान कर दिया है।
बिहार की राजधानी पटना में कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती के कार्यक्रम में पहुंचे कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी होने की तारीख की घोषणा की। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, “मैं बिहार के कृषि मंत्री और मुख्यमंत्री को बधाई देता हूं। यहां कृषि और किसानों के लिए बेहतरीन काम हो रहा है। प्रधानमंत्री 24 फरवरी को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त के वितरण के लिए बिहार आएंगे…”
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को हर साल 6,000 रुपये की मदद तीन बराबर किस्तों में दी जाती है। 24 फरवरी 2019 को शुरू हुई यह योजना लाखों किसानों के जीवन में आर्थिक सहारा बनी है।
19वीं किस्त पाने के लिए किसानों को 31 दिसंबर से पहले फार्मर रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य था। इस समय सीमा के तहत जिन किसानों का रजिस्ट्रेशन नहीं होगा, उनके खाते में किस्त नहीं आएगी।
पीएम किसान सम्मान निधि की लाभार्थी सूची में आपका नाम है या नहीं, ऐसे करें चेक
1. पीएम किसान ऑफिशियल (PM Kisan official website) की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाए।
2. Beneficiary list नाम से आ रही टैब पर क्लिक करें। यह टैब आपको पेज के सीधे हाथ पर कोने में दिखेगा।
3. वेबसाइट के पेज पर नीचे जाए और विवरण चुनें जैसे राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का सेलेक्शन करें।
4. अंत में Get report के टैब पर क्लिक करें।
–इसके बाद आप लाभार्थी किसानों की सूची में है या नहीं इसकी जानकारी आपके स्क्रीन पर आ जायेगी।

.jpg)








Leave A Comment