एवन साइकिल्स के एमडी पाहवा ने पद्म श्री सम्मान के लिए सरकार का आभार जताया
लुधियाना. एवन साइकिल्स के प्रबंध निदेशक (एमडी) ओंकार सिंह पाहवा ने प्रतिष्ठित पद्म श्री सम्मान के लिए उनका चयन करने पर सरकार को धन्यवाद दिया। पाहवा को वर्ष 2025 के लिए पद्म श्री सम्मान के लिए चुना गया है। उन्होंने इस सम्मान पर कहा, ‘‘यह मेरे लिए नहीं, बल्कि सरकार ने पूरे साइकिल उद्योग को सम्मानित किया है।'' सरकार द्वारा शनिवार को घोषित देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में सात पद्म विभूषण, 19 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री शामिल हैं। सोमवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान पाहवा ने बताया कि शनिवार रात को उनके एक सहयोगी ने फोन कर उन्हें पद्म श्री के चुने जाने के बारे में बताया। साइकिल उद्योग के प्रमुख ब्रांड में से एक एवन साइकिल्स के पास 2,000 से अधिक डीलरों का एक राष्ट्रव्यापी नेटवर्क है। एवन साइकिल्स दुनिया के 23 विभिन्न देशों में अपने उत्पादों का निर्यात करती है।
पाहवा ने कहा कि उनकी कंपनी का अनुमानित वार्षिक कारोबार 1,150 करोड़ रुपये है और यह देश की शीर्ष दो सबसे बड़ी साइकिल निर्माताओं में से एक है।










Leave A Comment