महाकुंभ के कारण प्रयागराज की जगह लखनऊ के केंद्रों में होगी ‘गेट' और ‘जैम' की परीक्षा
नयी दिल्ली. ‘इंजीनियरिंग में स्नातक योग्यता परीक्षा' (गेट) और ‘स्नातकोत्तर उपाधि हेतु संयुक्त प्रवेश परीक्षा' (जैम) के प्रयागराज केंद्रों में परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी कुंभ मेले के कारण अब लखनऊ के केंद्रों में परीक्षा देंगे। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। ‘गेट' परीक्षा एक और दो फरवरी को होगी, वहीं ‘जैम' 2025 परीक्षा भी दो फरवरी को होनी है।
‘गेट' के आयोजक संस्थान आईआईटी रुड़की और ‘जैम' के आयोजक संस्थान आईआईटी दिल्ली ने एक संयुक्त बयान में कहा, ‘‘अनेक उम्मीदवारों ने ज्ञापन देकर प्रयागराज, उत्तर प्रदेश में परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में अपनी कठिनाई जाहिर की है क्योंकि महाकुंभ में एक और दो फरवरी को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है।'' उन्होंने कहा कि इसलिए प्रयागराज में इन परीक्षाओं के केंद्रों को अब लखनऊ में स्थानांतरित कर दिया गया है।

.jpeg)








Leave A Comment