प्रयागराज जाने वाले कई वाहन मप्र-उप्र सीमा पर फंसे
भोपाल. महाकुंभ के लिए हजारों श्रद्धालुओं को ले जा रहे कई वाहन बुधवार को प्रयागराज में भारी भीड़ के कारण मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमा पर ही फंस गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, मध्य प्रदेश के रीवा जिले में फंसे श्रद्धालुओं के लिए भोजन और आवास का इंतजाम कर दिया गया है। रीवा शहर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से 130 किमी दूर स्थित है।
यादव ने कहा कि बुधवार को मौनी अमावस्या के अवसर पर देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु पवित्र स्नान करने के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि त्योहार के मद्देनजर रीवा जिले में मध्य प्रदेश-उत्तर प्रदेश सीमा पर श्रद्धालुओं के लिए व्यापक व्यवस्था कर दी गई है। मुख्यमंत्री ने कहा, ''प्रयागराज में भारी भीड़ के कारण हजारों श्रद्धालुओं के वाहन आज रीवा जिले के चाकघाट थाना क्षेत्र की सीमा पर फंस गये हैं।'' उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और श्रद्धालुओं के लिए भोजन और आवास की उचित व्यवस्था का ध्यान रख रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, ''इसके साथ ही स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों के लिए डॉक्टरों की एक टीम भी मौके पर उपलब्ध करायी गयी है.'' यादव ने श्रद्धालुओं से धैर्य बनाए रखने और प्रशासन के दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील की।










Leave A Comment