मुख्यमंत्री ने नाविकों का किया सम्मान, परिवहन चालकों से भी किया संवाद
महाकुंभ नगर . उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ में नाविकों के योगदान की सराहना करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार नाव चालकों को विशेष सुविधाएं देगी जिसके तहत पहले नाविकों का पंजीकरण किया जाएगा और इसके बाद नाव के लिए पैसा और पांच लाख रुपए तक बीमा कवर की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। त्रिवेणी संकुल में नाविकों से संवाद के दौरान मुख्यमंत्री ने नाविकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा, ‘‘ जिस तरह से निषादराज ने त्रेता युग में भगवान श्रीराम को गंगा पार कराई थी, उसी परंपरा को आज भी हमारे नाविक निभा रहे हैं। करोड़ों लोगों ने संगम में पहली बार स्नान किया जिसमें नाव चालकों की विशेष भूमिका रही है।'' योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना में मत्स्य पालन से जुड़े हुए सभी लोगों के कल्याण के लिए डबल इंजन की सरकार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कोष से एक योजना के तहत नाव उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए हर नाविक का पंजीकरण होगा और उसे सुरक्षा बीमा भी मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिनका स्वास्थ्य बीमा कवर नहीं है, उन्हें आयुष्मान भारत योजना से जोड़कर पांच लाख रुपये का बीमा कवर दिया जाएगा। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहा कि इतने बड़े पैमाने पर संगम में इतना जलस्तर वर्षों बाद देखा गया। यह महाकुंभ को दिव्य और भव्य बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नाविकों के बाद राज्य रोडवेज के चालकों से भी संवाद किया और महाकुंभ के दौरान उनकी सेवाओं की प्रशंसा की। उन्होंने महाकुंभ में रोडवेज की बसों के संचालन से जुड़े चालकों के लिए 10,000 रुपए अतिरिक्त बोनस की घोषणा की। योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘ उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की बसों के माध्यम से महाकुंभ में 3.75 करोड़ यात्रियों को उनके गंतव्यों तक पहुंचाया गया। अनेक ऐसे यात्रियों के लिए रोडवेज बड़ा सहारा बना, जहां रेलवे की सुविधा नहीं है। रोडवेज चालकों ने बिना थके लोगों को महाकुंभ की यात्रा कराई, उसके लिए उनका अभिनंदन करता हूं।''

.jpg)








Leave A Comment