फर्जी हेल्पलाइन पर फोन करने से सांसद के निजी सचिव को लगी एक लाख रुपये की चपत
नयी दिल्ली. लोकसभा सांसद के निजी सचिव अपने रेल टिकट की स्थिति की जानकारी के दौरान साइबर ठगों का शिकार बन गए जिन्होंने उन्हें एक लाख रुपये की चपत लगा दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार निजी सचिव ने जिस हेल्पलाइन नंबर पर फोन किया था वह फर्जी था।
पुलिस ने बताया कि घटना चार जनवरी को हुई थी जिसमें लुटियन दिल्ली निवासी पीड़ित अपनी बेटी के लिए ट्रेन टिकट 'बुक' करने की कोशिश करते समय साइबर धोखाधड़ी का शिकार हुए और उन्हें 1,28,202 लाख रुपये की चपत लगी। पुलिस के अनुसार निजी सचिव एक मोबाइल ऐप के जरिये चेन्नई से तमिलाडु के कुंभकोणम के लिए ट्रेन टिकट आरक्षित करने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस ने कहा कि पीड़ित ने शिकायत में दावा किया कि उन्होंने टिकट के लिए भुगतान तो कर दिया लेकिन टिकट नहीं मिला। भुगतान के बाद उन्होंने मोबाइल पर ऑनलाइन हेल्पलाइन नंबर खोजा और पूछताछ के लिए फोन किया। पुलिस ने बताया कि इसके बाद जालसाजों ने उनके बैंक खातों से तीन बार रकम आहरित कर ली।
पुलिस ने कहा कि जब निजी सचिव को अहसास हुआ कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है तो उन्होंने तुरंत राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (एनसीआरपी) के माध्यम से ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद शिकायत को जांच के लिए नयी दिल्ली स्थित साइबर पुलिस थाने को भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि निजी सचिव ने पांच जनवरी को औपचारिक रूप से लिखित शिकायत दी, जिसके बाद मामले की जांच की गई। प्रारंभिक जांच के बाद साइबर पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।










Leave A Comment