संप्रग ने जो सोना गिरवी रखा था, मोदी सरकार बनते ही वापस लाया गया
नयी दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता संबित पात्रा ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि कांग्रेस नीत संप्रग सरकार द्वारा गिरवी रखा गया देश का सोना 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार बनते ही वापस लाया गया था। वह लोकसभा में 2024-25 के लिए दूसरे बैच के अनुदानों की अनुपूरक मांगों, 2021-22 के लिए अतिरिक्त अनुदानों की मांगों और 2025-26 के लिए मणिपुर राज्य के बजट पर चर्चा में भाग ले रहे थे। पात्रा ने दो अखबारों की खबरों का जिक्र करते हुए कहा, "संप्रग ने देश का सोना गिरवी रख दिया था। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मई 2024 में एक लाख किलोग्राम सोना भारत वापस लाया गया।" उन्होंने कहा कि दोनों सरकारों में यही अंतर है। पूर्ववर्ती कांग्रेस नीत संप्रग सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि जुलाई 2012 में उसके कार्यकाल में एक साथ तीन पावर ग्रिड फेल हो गए थे और देश की बड़ी आबादी अंधेरे में डूब गई थी। उन्होंने कहा कि इसके विपरीत, जब भाजपा के शासन में 2024 में देश में बिजली की मांग ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, तो कोई ग्रिड फेल नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि संप्रग के समय ऐसा दौर था जब "अनियोजित" खर्च होता था और नीतिगत पंगुता के साथ अर्थव्यवस्था पर "लापरवाही से" बोझ डाला गया था। पात्रा ने कहा, "इसके विपरीत, हमारे कार्यकाल में...राजकोष से बाहर जाने वाला प्रत्येक रुपया एटीसी की निगरानी में रहता है...एटीसी का मतलब है ए से अकाउंटेबिलिटी या जवाबदेही, टी से ट्रांसपेरेंसी या पारदर्शिता और सी से क्लियर विजन यानि विकास का स्पष्ट दृष्टिकोण।" उन्होंने यह भी कहा कि सरकार मणिपुर में आंतरिक रूप से विस्थापित लोगों को राहत प्रदान कर रही है। पात्रा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष किया और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा की।










Leave A Comment