रावतभाटा में 700 मेगावाट परमाणु ऊर्जा संयंत्र को उत्तरी ग्रिड से जोड़ा गया
नयी दिल्ली. राजस्थान के रावतभाटा में भारत के स्वनिर्मित 700 मेगावाट के परमाणु ऊर्जा संयंत्र को रविवार देर रात उत्तरी ग्रिड से जोड़ दिया गया, जिससे परमाणु ऊर्जा की कुल स्थापित क्षमता 8,880 मेगावाट हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। भारत की परमाणु ऊर्जा 'न्यूक्लियर पॉवर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड(एनपीसीआईएल)' ने एक बयान में कहा कि परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड द्वारा निर्धारित शर्तों सहित सभी पूर्व-आवश्यकताओं का अनुपालन करने के बाद, रावतभाटा स्थित राजस्थान परमाणु ऊर्जा परियोजना (आरएपीपी) की सातवीं इकाई को रविवार देर रात दो बजकर 37 मिनट पर उत्तरी ग्रिड से जोड़ दिया गया। नियामक मंजूरी के अनुरूप इकाई का पावर स्तर चरणबद्ध तरीके से बढ़ाया जाएगा।










Leave A Comment