पत्रकार पर तलवारों से हमला, चार गिरफ्तार
नरसिंहपुर. मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में शनिवार को छह लोगों ने एक हिंदी दैनिक के 45 वर्षीय पत्रकार के घर में घुसकर तलवारों से हमला किया। पुलिस ने यह जानकारी दी। नरसिंहपुर के पुलिस उपाधीक्षक मनोज गुप्ता ने बताया कि ब्रजेश दीक्षित के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आयी हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने बताया कि हमलावर देर रात करीब दो बजे जिला मुख्यालय से 22 किलोमीटर दूर आमगांव इलाके में स्थित दीक्षित के घर में जबरन घुस गए। पत्रकार के अनुसार, उन्हें इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि उन्होंने जिले के करेली क्षेत्र में फल-फूल रहे सट्टेबाजी गिरोह का पर्दाफाश करने वाली खबरें चलाई थीं। शाम को पत्रकारों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर करेली के आमगांव थाने का घेराव किया। डीएसपी गुप्ता ने बताय बताया कि चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी दो की तलाश जारी है।
Leave A Comment