आदिवासी दंपति की हत्या
दुमका. झारखंड के दुमका जिले में कुछ अज्ञात हमलावरों ने एक युवा आदिवासी दंपति की हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, पीड़ितों की पहचान मोहन सोरेन (30) और उनकी पत्नी वेरोनिका हेम्ब्रम (27) के रूप में हुई है। जिले के गोपीकांदर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में रविवार देर रात महिला के पैतृक घर में धारदार हथियारों से दंपति की हत्या कर दी गई थी। गोपीकांदर थाने के प्रभारी सुमित भगत ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम श्वान दस्ते के साथ रविवार आधी रात को घटनास्थल पर पहुंची। उन्होंने कहा कि पुलिस जांच जारी है, लेकिन हत्यारों की पहचान या हत्या के पीछे का मकसद अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि हमलावर घर में कैसे घुसे।
Leave A Comment