देख तेरे संसार की हालत....!
प्रेम संबंधों के बाद समधी-समधन फरार...!
बदायूं (उप्र). बदायूं जिले में एक महिला को अपनी बेटी की शादी के तीन साल बाद उसके ससुर से प्यार हो गया और समधी-समधन घर से फरार हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को मामले की पुष्टि की। बदायूं में अलीगढ़ जैसा मामला सामने आया है, जहां एक महिला अपनी बेटी की शादी होने से पहले ही अपने होने वाले दामाद के साथ फरार हो गयी। जबकि बदायूं में समधन अपने समधी के साथ घर छोड़कर चली गयी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, चार बच्चों की मां महिला(43) जिला मुख्यालय के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के निवासी अपने समधी (अपनी बेटी के ससुर) (46) के साथ कथित तौर पर घर छोड़कर चली गई। दातागंज कोतवाली क्षेत्र के कस्बा डहरपुर निवासी महिला के पति ने बताया कि वह ट्रक चालक है और जिस कारण लंबे समय तक घर से बाहर रहता है। महिला के पति ने बताया कि 11 अप्रैल को मेरी पत्नी अपने समधी को बुलाया और उसके साथ फरार हो गयी।
उन्होंने आरोप लगाया कि वह घर में रखा सारा जेवर और रुपये लेकर चली गयी है। महिला के पति ने बताया कि उन्होंने पुलिस को तहरीर दी है जिसमें अपनी पत्नी व समधी खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। इस मामले में दातागंज के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) के.के. तिवारी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। सीओ ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Leave A Comment