बेटी की शादी में ‘पुष्पा राज’ बने केजरीवाल, पत्नी के साथ जमकर किया डांस; वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल की शादी 18 अप्रैल 2025 को बड़ी धूमधाम और शाही अंदाज में हुई। यह समारोह राजधानी के ऐतिहासिक कपूरथला हाउस में आयोजित किया गया, जो कभी पंजाब के कपूरथला रियासत के महाराजा का आवास हुआ करता था।
विदाई से पहले भावुक हुए पिता, लेकिन छा गया डांस वाला अंदाज
बेटी की विदाई किसी भी पिता के लिए एक भावुक क्षण होता है, फिर चाहे वह आम हो या खास। अरविंद केजरीवाल के लिए भी यह पल कुछ ऐसा ही रहा। लेकिन विदाई से पहले शादी के संगीत समारोह में केजरीवाल एक अलग अंदाज में नजर आए। पत्नी सुनीता के साथ केजरीवाल ने साउथ की सुपरहिट फिल्म ‘पुष्पा 2’ का गाना ‘अंगारों का अंबर सा लगता है मेरा सामी’ पर मंच पर डांस कर सभी को चौंका दिया। आमतौर पर गंभीर छवि में दिखने वाले केजरीवाल का यह मस्तीभरा अंदाज शायद ही पहले कभी किसी को देखने को मिला हो। केजरीवाल का ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहै है। उनके इस डांस परफॉर्मेंस को Big Day Dance ग्रुप ने कोरियोग्राफ किया और इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
स्टार्टअप पार्टनर से की शादी
हर्षिता केजरीवाल, अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल की बड़ी बेटी है। इन्होंने अपने बैचमेट और स्टार्टअप पार्टनर संभव जैन के साथ सात फेरे लिए। हर्षिता का जीवन केवल एक राजनेता की बेटी होने तक सीमित नहीं है। उन्होंने IIT दिल्ली से केमिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की है। पढ़ाई के दौरान ही उनकी मुलाकात संभव जैन से हुई, जो अब उनके जीवनसाथी बन चुके हैं। यह रिश्ता सिर्फ प्यार तक सीमित नहीं रहा, बल्कि अब दोनों ने साथ मिलकर एक हेल्थकेयर स्टार्टअप ‘Basil Health’ की भी शुरुआत की है।
इस स्टार्टअप की नींव खुद हर्षिता के निजी अनुभवों पर आधारित है। अनहेल्दी ईटिंग हैबिट्स से जूझने के बाद उन्होंने इस दिशा में कुछ नया करने की ठानी। Basil Health का उद्देश्य ऑटोमेशन की मदद से लोगों को उनकी सेहत के मुताबिक कस्टमाइज्ड हेल्दी मील्स उपलब्ध कराना है—यानी एक ऐसा टेक-सपोर्टेड सिस्टम जो आपकी डाइट को आपकी बॉडी और जरूरतों के हिसाब से स्मार्टली डिज़ाइन करे।
परिवार की बात करें तो हर्षिता के छोटे भाई पुलकित केजरीवाल भी IIT दिल्ली में पढ़ाई कर रहे हैं।
राजनीतिक दिग्गजों की मस्ती
इस भव्य समारोह में आम आदमी पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी शरीक हुए। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी इस खास मौके पर मौजूद रहे। आमतौर पर राजनीतिक मंचों पर गंभीर चर्चा करने वाले ये नेता यहां अपने जीवनसाथियों के साथ संगीत में झूमते नजर आए। समारोह में राजनीति की गंभीरता को छोड़ सभी ने खुशी और मस्ती के पलों का आनंद लिया।
Leave A Comment