पहलगाम हमले के मद्देनजर राजनाथ सिंह ने लद्दाख की यात्रा स्थगित की
नयी दिल्ली. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर लद्दाख की अपनी दो दिवसीय यात्रा रद्द कर दी है। सिंह को 25 और 26 अप्रैल को लद्दाख का दौरा करना था।
सूत्रों ने बताया कि रक्षा मंत्री ने लद्दाख की अपनी आगामी यात्रा रद्द कर दी है।
पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई, जिससे भारत और विदेश में व्यापक आक्रोश फैल गया। बुधवार को सिंह ने करीब ढाई घंटे की बैठक के दौरान जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी, एयर चीफ मार्शल एपी सिंह और रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह भी शामिल हुए।
Leave A Comment