प्रेमी संग मिलकर पति को बेलन से पीटकर मार डाला!
खून से लथपथ कमरे में मिला शव, आरोपी फरार
सोनीपत। सोनीपत के सदर थाना क्षेत्र के गांव बंदेपुर में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की कथित रूप से बेलन से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पति का खून से लथपथ शव कमरे में चारपाई पर मिला। मृतक के भाई की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से बेलन बरामद किया है। आरोपियों ने सिर पर वार किए हुए थे। मुंह पर चादर व चुनरी बांध रखी थी। सदर थाना प्रभारी सुनील ने इस घटना की पुष्टि की है।
थाना प्रभारी ने बताया कि मूलरूप से गुहणा निवासी नरेंद्र राठधाना रोड स्थित गैस एजेंसी में काम करता था। वह यहां पत्नी व दो बच्चों के साथ रहता था। उन्होंने बताया कि नरेंद्र की शादी 22 साल पहले गांव पिपलीखेड़ा की आरोपी रेखा से हुई थी। उनमें कई साल से अनबन चल रही थी। इसके चलते आरोपी रेखा एक साल तक आर्य नगर की पत्थर वाली गली निवासी आरोपी सोमबीर के साथ रही। वह तीन माह पहले वापस आई थी। 10 दिन पहले उनमें कहा सुनी हुई थी। इसको लेकर पंचायत में आरोपी रेखा ने पति के साथ ही रहने की बात कही थी।
पुलिस ने बताया कि मृतक के भाई को रविवार सुबह आरोपी सोमबीर ने मृतक नरेंद्र के मोबाइल से फोन कर कहा कि उन्होंने नरेंद्र का काम तमाम कर दिया है। आरोपी रेखा ने भी हत्या करने की बात कही थी। पुलिस ने बताया कि मृतक का भाई घर पहुंचा तो ताला लगा था। आसपास के लोगों को साथ लेकर ताला तोड़कर घुसे तो नरेंद्र का शव लहूलुहान हालत में पड़ा मिला।
मृतक के भाई की शिकायत पर आरोपी पत्नी रेखा और आरोपी सोमबीर के खिलाफ केस दर्ज कर कर लिया गया है। दोनों फरार हैं।
Leave A Comment