नाव पलटी, एक पर्यटक डूबा, एक लापता
कैनिंग (पश्चिम बंगाल)। पश्चिम बंगाल के सुंदरवन में एक नदी में रविवार को 22 लोगों को लेकर जा रही एक नाव पलट गई, जिससे एक पर्यटक डूब गया और एक अन्य लापता है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
कोलकाता के पर्यटकों के एक समूह ने दक्षिण 24 परगना जिले के झारखली वन क्षेत्र में घूमने के लिए एक यांत्रिक नाव किराए पर ली थी। नाव हेरोभंगा नदी में डूब गई। पुलिस ने बताया कि नाव में दो बच्चों सहित 22 लोग सवार थे। इसी दौरान नाव पलट गई। इस हादसे में 65 वर्षीय सुबोध गीतानु डूब गये, जबकि एक महिला लापता हो गई। अन्य लोगों को बचा लिया गया। पुलिस ने बताया कि प्रतिमा दोलोई नामक लापता महिला को खोजने के लिए तलाशी अभियान जारी है।


.jpg)
.jpg)





.jpg)
Leave A Comment